Future Perfect Continuous Tense in Hindi

Future Perfect Continuous का प्रयोग ऐसे वाक्यों हेतु होता है जो भविष्य में किसी समय तक जारी रहेंगे। ऐसे वाक्यों में समय का सन्दर्भ आवश्यक है। जैसे :

  • सात बजे वे दो घण्टे से खेल रहे होगे।
  • वह अगले माह में इस कार्यालय में चार वर्ष से कार्य कर रही होगी ।
  • वर्ष 25 में रमेश इस मकान में 5 वर्ष से रह रहा होगा ।
  • अगले सोमवार को हम सुबह से पतंग उड़ा रहे होंगे ।
  • 15 अगस्त, 2006 को राहुल इस कॉलेज में तीन वर्ष से पढ़ा रहा होगा।

Future Perfect Continuous Tense in Hindi

इस तरह के वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद करने हेतु निम्न Sentence Structure प्रयुक्त होता है

Subject + will / shall + have been + V +ing + Object + Since / For + …….

  • सात बजे वे दो घण्टे से खेल रहे होगे।
  • They will have been playing for two hours by 7 O’clock.
  • वह अगले माह में इस कार्यालय में चार वर्ष से कार्य कर रही होगी ।
  • She will have been working in this office for four years by the next month.
  • वर्ष 25 में रमेश इस मकान में 5 वर्ष से रह रहा होगा ।
  • Ramesh will have been living in this house for five years by the year 2005.
  • अगले सोमवार को हम सुबह से पतंग उड़ा रहे होंगे ।
  • We shall have been flying kites since morning on next Monday.
  • 15 अगस्त, 2006 को राहुल इस कॉलेज में तीन वर्ष से पढ़ा रहा होगा।
  • Rahul will have been teaching in this college for three years on 15th August, 2006.

ध्यान रखें

(1) इस तरह के वाक्यों में Will / Shall के साथ have been (has been का नहीं) का प्रयोग होता है।

(2) Since का प्रयोग Point of time के लिए (since January, since 2 O’clock, since morning, since 2005 इत्यादि) तथा For का प्रयोग Period of time (जैसे : for two hours, for 15 years, for sometime etc) के लिए होता है।

(3) समय हेतु सामान्यतया by का प्रयोग किया जाता है, लेकिन on का भी प्रयोग वाक्य के सन्दर्भ को ध्यान में रखकर किया जा सकता है।

Negative and Interrogative Sentences

Negative: Subject + will / shall + have not been + V +ing + Object + Since / For + …….

Interrogative:Will / shall + Subject + have been + V +ing + Object + Since / For + …….

  • I shall have been playing football……
  • I shall not have been playing football…..
  • Shall I have been playing football….?
  • They will have been working….
  • They will not have been working..
  • Will they have been working…?
  • Ram will have been writing a book…
  • Ram will not have been writing a book….
  • Will Ram have been writing a book…?
  • She will have been washing her clothes…
  • She will not have been washing her clothes….
  • Will she have been washing her clothes…?
  • Ganesh will have been watching T.V….
  • Ganesh will not have been watching T.V..
  • Will Ganesh have been watching T.V..?

Future Perfect Continuous में Will/Shall के साथ have been का प्रयोग होता है, has been का प्रयोग नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *